परिवार नियोजन के साधन अपनाएं जीवन में खुशियां लाएं : सीएमओ

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समुदाय में परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार से 31 जनवरी तक जिले में संचालित उपकेन्द्रों/हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर करना। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार और विश्वास में बदलाव लाना है।
सीएमओ ने बताया कि सम्मलेन का आयोजन अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में आशा कार्यकर्ता और एएनएम संयुक्त रूप से उपकेंद्र पर करेंगी। जिन उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया गया हैं, वहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भी इस आयोजन में सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के साधन अपनाने से परिवार में खुशहाली लाई जा सकती है। मेरी जनमानस से अपील कि अधिकाधिक लोग परिवार नियोजन के साधन अपनाएं l अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपकेंद्र स्तर पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एक वर्ष के दौरान नव विवाहित दंपति, एक वर्ष के अंदर चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती, परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाने वाले दंपति, तीन या उससे ज्यादा बच्चों वाले दंपति तथा आदर्श दंपति (ऐसे दंपति जिनका विवाह से 2 वर्ष बाद बच्चा हुआ हो, जिनके पहले बच्चे से दूसरे बच्चे में कम से कम 03 वर्ष का अन्तराल हो या दंपति ने दो बच्चों के बाद स्थायी साधन अपनाया हो प्रतिभाग करेंगे और लोगों के बीच अपने अनुभव साझा करेंगे।
फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि सास-बेटा-बहू सम्मेलन में बेटों की भागीदारी अधिक से अधिक हो, इसके लिए प्रयास किया जाएगा | हर सम्मेलन में अधिक से अधिक प्रतिभागी हों, दो-तीन आशा कार्यकर्ता मिलकर सम्मेलन का आयोजन कर सकती हैं | सम्मेलन के पूर्व आशा समुदाय को जागरुक करने का कार्य करेंगी | सम्मेलन में 14 से 16 प्रतिभागी हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा |
विनोद ने बताया कि ज़िले में 21 जनवरी को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा जिसमें योग्य दंपति को इच्छानुसार साधन दिए जाएंगे साथ ही 21 तारीख़ से ही सारथी वाहन जिले में रवाना किया जाएगा जिसके माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के साधन के प्रति जागरूक किया जायेगा l
विनोद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2022 तक 3 पुरूष नसबंदी, 601 महिला नसबंदी,7102 त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्सन अंतरा, 9639, पीपीआईयूसीडी,5199 आईयूसीडी, 29 गर्भ समापन के बाद आईयूसीडी और 23900 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *