बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में खेले जा रहे स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चतुर्थ संस्करण में आज खांडेकर एकेडमी कानपुर और मुरादाबाद के बीच में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। आज मैच का टॉस अब्दुल मलिक द्वारा कराया गया
खांडेकर एकेडमी कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 191 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए कानपुर टीम से सर्वाधिक स्कोर 41 रन शिवम दिक्षित के द्वारा किया गया। अन्य बल्लेबाजो में विवेक सिंह 40 रन ,भवानी सिंह 26 रन, प्रशांत अवस्थी 20 रन ,साईम ने 19 रन बनाए। मुरादाबाद के गेंदबाज हर्षित विश्नोई ने 3 विकेट मोहम्मद सयाम ने 3 विकेट, मिर्जा बेग 2 विकेट मोहम्मद रिहान ने एक विकेट लिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरादाबाद की टीम 18.4 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। उनके बल्लेबाज में दीपक ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान किया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका अन्य बल्लेबाज में अमान 6 हर्षित ने 6 रन बनाए। खांडेकर अकैडमी कानपुर के गेंदबाज शिवम दिक्षित ने 8 रन देकर 4 विकेट लिए, भवानी सिंह ने 2 विकेट, समित पटेल एक विकेट अमित मिश्रा 1 विकेट किशन ने एक विकेट लिया।
आज मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम दीक्षित रहे, मैच के अंपायर रितेश शर्मा और रोहित सिंह रहे । कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य के रूप में संजय सामवेदी ,पवन त्रिवेदी ,आनंद मिश्रा ,नितेश तिवारी ,सज्जल सिंह आदि मैदान पर मौजूद रहे। आज का मैच राका क्लब मथुरा बनाम किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के मध्य प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।