फर्रुखाबाद। (आवाज न्युज ब्यूरो) सदर तहसील बार एसोशिएशन के चुनाव में बुधवार को गहमा – गहमी और हंगामे के बाद बार एसोशिएशन सभागार में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से आम सभा की बैठक कर उत्पन्न मतभेद को खत्म कर घोषित तिथी पर चुनाव कराने की सहमति बनाई।
सदर तहसील बार एसोशिएशन को लेकर कई दिनों से अधिवक्ताओं में आपसी विरोध और खींचतान मची थी, मंगलवार को तहसील सदर के चुनाव का विरोध कर पर्चे जलाए गए थे।
आज एल्डर्स कमेटी ने एक बैठक कर पहले मौजूदा समय में उत्पन्न विवाद पर विचार विमर्श किया इसके बाद बार एसोशिएशन सभागार में सर्वसम्मति आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में नाराज अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रख अपने-अपने विचार व्यक्त किए इसके बाद आम सहमति पर मौजूदा नियमों में परिवर्तन किया गया ।
ऐल्डर्स कमेटी बार एसोसियशन तहसील सदर की आम सभा बैठक की अध्यक्षता विनोद कनौजिया ने उन्होंने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये जिसमें बार एसोसियशन तहसील सदर की कार्यकारिणी का चुनाव एक वर्ष की अवधि के लिये ही होगा। इसी के साथ बार एसोसियशन तहसील सदर के चुनाव में किसी भी पद के प्रत्याशी द्वारा नामांकन किये जाने के उपरान्त नाम वापस लिये जाने की स्थिति में जमा की गई जमानत की धनराशि नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी को वापस कर दी जायेगी। बार एसोसियशन तहसील सदर के पूर्व पदाधिकारियों के चुनाव लड़ने पर दो वर्ष की बाध्यता नहीं होगी। अभिप्राय यह है कि कोई भी पूर्व पदाधिकारी इस वर्ष हो रहे बार एसोसियशन के चुनाव में किसी भी पद के लिये अपनी प्रत्याशिता कर सकता है। इस वर्ष सम्पन्न हो रहे बार एसोसियशन के चुनाव में जिन अधिवक्ताओं द्वारा पूर्व में नामांकन प्रपत्र क्रय किये गये थे और वह नामांकन प्रपत्र कदाचित उसके पास से कहीं गुम हो गया है तो वह ऐल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर नामांकन प्रपत्र की द्वितीय प्रति निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। बार एसोसियशन के चुनाव से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया बार एसोसियशन के सभागार में ही सम्पन्न होगी।
बार एसोसियशन के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन 25 जनवरी को अपरान्ह 03ः00 बजे तक नियत था जिसे बढ़ाकर अब 27 जनवरी को सांय 03रू00 बजे तक कर दिया है। इसके बाद अग्रिम तिथि समय से हटकर कोई भी नामांकन स्वीकार नहीं होगा। उपरोक्त निर्णयों के अधीन बार एसोसियशन तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद की चुनाव प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सम्पन्न कराई जाएगी।
एल्डर्स कमेटी के देव प्रकाश अवस्थी, मुन्ना यादव, प्रवीण चंद्र सक्सेना,अनीश सिंह, ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में सभी को संतुष्ट किया । आम सभा की बैठक में राजीव चैहान, दयाशंकर तिवारी,उमाशंकर कटियार रविनेश चंद्र यादव,ओम प्रकाश दुबे,अतुल मिश्रा, जनार्दन राजपूत,सतेंद्र शाक्य,प्रदुम्न गुप्ता,नवीन कटियार,ब्रजेश यादव,मंजेश कटियार,रामेंद्र कटियार,राजेश यादव,हेमराज राजपूत,संतोष राजपूत,मंजेश सोमवंशी,ध्रुव सक्सेना,अनूप कटियार,गोकुलेश सक्सेना,अतुल शाक्य,योगेश दीक्षित पंकज राजपूत, सुधीर सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …