फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स द्वारा आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 25 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 33 नमूने। जिसमें 8 नमूने फेल पाये गये।
फेल पाये गये नमूनों में
शिवम कश्यप की नमकीन रंगीन में रंग की मात्रा पाई गई,श्याम की नमकीन में रंग की मात्रा पाई गई,सागर के कबाव में रंग की मात्रा पाई गई,लवकुश की चटनी में रंग की मात्रा पाई गई,पप्पू यादव खजला की चेरी में रंग की मात्रा पाई गई,सुमित की नमकीन मटर में रंग की मात्रा पाई गई,श्याम शुक्ला की सौंफ में रंग की मात्रा पाई गई,राजेन्द्र पाल के बेसन लड्डू में रंग की मात्रा पाई गई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …