फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारियों ने तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुऐ नमूने भरे।
जानकारी के अनुसार एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा ने आज छापेमारी अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सिरौली स्थित रमेश चन्द्र के प्रतिष्ठान से कार्तिक इडीबल फैट पैैक्ट का एक नमूना भरा,भोलेपुर स्थित रिषभ के प्रतिष्ठान से इडीबल फैट ब्रांड कनकर सारी का एक नमूना भरा व नगला दीना भोलेपुर स्थित रवि राठौर के प्रतिष्ठान से घी एक नमूना सहित आज कुल तीन नमूने भरे।
Check Also
मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …