वायरिग में शॉर्ट सर्किट से आग का गोला बनी स्कूल वैन

सवार 11 बच्चे, बाल बाल बचे, किन्तु सुरक्षित

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में स्कूल से छुट्टी होने पर बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूली वैन रास्ते में आग का गोला बन गई। हादसे में वैन में सवार 11 स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। वायरिंग में स्पार्किंग के चलते हादसा होने की बात सामने आई है।

 ग्राम रामपुर निगोह स्थित मैथ माइंड एकेडमी की वैन छुट्टी होने पर छात्र-छात्राओं को छोड़ने के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही माधौनगर गांव के पास सिंहपुर चौराहे पर पहुंची, तभी अचानक मैजिक में बिछी वायरिंग में स्पार्किंग शुरू हो गई, जिससे आग लग गई।

गनीमत हुई कि मैजिक में धुआं उठते ही बच्चों को नीचे उतार लिया गया था। आग का गोला बनी वैन को देखने के लिए आसपास के लोगों का मजमा लग गया। कुछ ही देर में वैन पूरी तरह से जल गई। सूचना पाकर सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन रामबाबू दोहरे और विशुनगढ़ थानाध्यक्ष किशनपाल सिंह मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने स्कूल संचालक से हादसे की जानकारी ली। श्री रामबाबू दोहरे ने बताया कि स्कूली वाहनों में मानकों की चेकिंग के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

श्री दोहरे ने बताया कि इसी स्कूली वैन का फिटनेस न होने के कारण पिछले साल 14 सितंबर 2022 को उस पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद 30 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल कर सभी जरूरी मानक पूरे कराए गए थे।

स्कूली वैन में धुआं उठने पर बच्चों ने गाड़ी रोकने के लिए ड्राइवर से कहा था लेकिन उसने नहीं सुनी। कुछ ही देर बाद वैन आग का गोला बन गई। एआरटीओ ने बताया कि लापरवाही पर ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *