अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, सपा विधायक का दावा

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की एक बार फिर से विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है जिसे लेकर सपा के नेता रविदास मेहरोत्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराती है और फिर सभी वकील मिलकर सजा दिलाने का काम करते हैं। रविदास मेहरोत्रा ने इस दौरान मीडिया में सीएम योगी के तमाम बयानों पर भी पलटवार किया है।

सपा विधायक रविदास ने दावा किया है कि 2024 में केंद्र में गैर भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा के खिलाफ सारे दल मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे। सपा उसमें सबसे बड़ी पार्टी होगी और अखिलेश यादव देश के अगले नए प्रधानमंत्री होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी करती रहती है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। भ्रष्टाचार चरम पर है, विकास कार्य ठप है, सिर्फ कागजों में विकास हो रहा, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।
सपा विधायक ने कहा कि इससे पहले भी तीन बार इन्वेस्टर समिट हो चुका है, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला। तब भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि इतना इन्वेस्टमेंट होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई इन्वेस्टमेंट नहीं हुआ और ना उद्योग, कारखाने खुले। इस बार इन्वेस्टर समिट हुआ है, हम चाहते हैं उसका कुछ परिणाम सामने आए, लेकिन इसकी कोई उम्मीद नहीं है। बीजेपी सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है, उनके पैसे पर मंत्री विदेश घूम रहे थे, अरबों रुपये समिट के नाम पर खर्च किया गया।
सीएम योगी के अडानी पर दिए बयान पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 9 साल पहले अडानी की कुल संपत्ति 51 हजार करोड़ थी जो आज बढ़कर 22 लाख करोड़ हो गई। दुनिया में अडानी का नाम पहले 609 नंबर पर था जो आज दूसरा नंबर का अमीर व्यक्ति बन गया। ये कैसे हो गया? भाजपा सरकार के संरक्षण में अडानी को सारे काम मिल रहे। सारी सड़कें, टोल टैक्स अडानी के हैं। कई बार प्रधानमंत्री खुद अडानी को ठेका दिलाने के लिए विदेशों में गए हैं और अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए सारे नियम कानून तोड़कर फायदा पहुंचाने का काम किया है। सिर्फ दो पूंजीपतियों को लाभ हुआ है।
रविदास मेहरोत्रा ने रामचरितमानस विवाद पर कहा कि हम सभी धर्मों, धार्मिक पुस्तकों का सम्मान करने का काम करते हैं। भाजपा के एक मंत्री हैं उन्होंने इतना गलत बयान दिया प्रभु राम के बारे में। भाजपा सिर्फ राम के नाम पर वोट लेती लेकिन कहीं कोई राम की भक्ति करने का काम नहीं करता। उन्होंने कहा कि सीएम योगी मठ के अध्यक्ष भी हैं। उनके मन में प्रधानमंत्री बनने की भी बहुत इच्छा है, ये बात अलग है कि उनको मच पर सार्वजनिक रूप से कहने की हिम्मत नहीं है।
लखनऊ का नाम बदलने पर सपा नेता ने कहा कि हम नाम बदलने के पक्ष में नहीं है। हम चाहते हैं कि जो समाज के शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग और कमजोर लोग हैं उनको उनका हक, अधिकार, न्याय, सम्मान मिलने का काम हो। बीजेपी सरकार ने इलाहाबाद, फैज़ाबाद का नाम बदला। भाजपा ने अनावश्यक रूप से नाम बदलकर जनता के अरबों खरबों रुपये का दुरुपयोग करने का काम किया है।
अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने पर सपा विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के विधायकों पर फर्जी मुकदमे लगाती है और फिर सारे वकील पैरवी करते हैं। एमएलए एमपी कोर्ट में सजा दिलाने का सरकार प्रयास कर रही है। इसलिए पहले आजम खान और अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की सजा कराकर सदस्यता खत्म कराने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि निचली कोर्ट से सजा होने के बाद हाई कोर्ट में अपील करने तक का समय मिलना चाहिए लेकिन निचली कोर्ट से फैसला होते ही सदस्यता समाप्त करने का काम विधानसभा में हो रहा है। जबकि सजा पाने वाले व्यक्ति को हाईकोर्ट जाने का मौका मिलना चाहिए।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *