लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा आज शाम को की जा सकती है उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की भी घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा है कि 4 से 5 चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है। चुनाव आयोग द्वारा इन तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करना शुरू कर देंगी।
