नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक आवास से अपना सारा सामान ले गए और 12, तुगलक लेन बंगला की चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी।
बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई हैं’ वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, भाई ने जो बोला वो सच है। उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये सब हो रहा है वो बहुत हिम्मत वाले है मैं भी उनके साथ हूं।
कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को मोदी सरनेम मामले में सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सासंद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनसे 22 अप्रैल तक परिसर खाली करने के लिए कहा गया था।
बता दें कि राहुल गांधी ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को सरकारी आवास से अपनी मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास में शिफ्ट कर लिया है। शुक्रवार तक आवास पूरी तरह खाली कर दिया गया था। वहीं, आपको बता दें कि 2004 में उत्तर प्रदेश की अमेठी से राहुल गांधी पहली बार सांसद बने थे और वायनाड से 2019 में उनको लोकसभा चुनावो में सफलता मिली थी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …