सुप्रीम कोर्ट में अब 28 अप्रैल को होगी अतीक-अशरफ हत्याकांड की सुनवाई

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली याचिका को 28 अप्रैल को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया।
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका की तत्काल सुनवाई की मांग की और अदालत को अवगत कराया कि मामले को आज सूचीबद्ध किया जाना था। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि कई मामले सूचीबद्ध नहीं हो सके क्योंकि पांच न्यायाधीश उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वे अस्वस्थ थे।
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनकी याचिका में उत्तर प्रदेश में न्यायेतर हत्याओं की जांच की मांग की गई है। अपनी याचिका में, तिवारी ने अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की थी।
एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) द्वारा बताए गए 183 मुठभेड़ों की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Check Also

संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *