कन्नौज : भाजपा ने खोले पत्ते, सभी सीटों पर कांटे के संघर्ष में फंसी

कन्नौज से ऊषा दीक्षित के नामांकन में शामिल हुए सांसद सुब्रत पाठक

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लम्बे इंतजार के बाद कल देर शाम अंततः भाजपा ने अपने पत्ते खोल ही दिए।  जिले के आठ नगर निकायों में सात चेयरमैन पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इस बार उसने  कन्नौज नगर पालिका परिषद, छिबरामऊ व नगर पंचायत तिर्वागंज में उम्मीदवार बदल दिए हैं। समधन में नामांकन के अंतिम क्षण तक नाम तय नहीं हो पाया। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि वहां पार्टी किसी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देगी लेकिन इसे इसका फैसला होना अभी बाकी है। कन्नौज महिला सीट पार्टी ने जिले के नामी औद्योगिक घराने की सबसे बड़ी बहू ऊषा दीक्षित पर दांव लगाया है। ऊषा के पुत्र  कन्हैया भाजपा के अच्छे नेता माने जाते है और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के चुनाव में वे जी जान से जुटे रहे उसी के फलस्वरूप पार्टी ने उन्हें इस टिकट से नवाजा है।

स्थानीय भाजपा की राजनीति में उनके प्रभाव का ही नतीजा था कि स्वयं सांसद सुब्रत पाठक नामांकन में पूरे समय मौजूद रहे।

श्रीमती दीक्षित को मिलाकर कन्नौज सीट पर कुल 20 नामांकन हुए है। इनमे से बसपा, सपा, कांग्रेस, भाजपा, आप और जन अधिकार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शामिल है।

इस चुनाव को रोचक बनाने वाला एक तथ्य यह है कि निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने महिला सीट होने के कारण इस सीट पर अपनी माँ मीना अग्निहोत्री को मैदान में उतार दिया है। कई महीनों से टिकट का दावा कर रहे योगी सेना के नेता पवन पांडेय अपनी पत्नी आकांक्षा को पहले ही मैदान में उतार चुके है।

अभी से माना जाने लगा है कि सभी प्रत्याशियो की लड़ाई दस वर्ष तक चेयरमैन रहे और शहर के विकास को नई गति देने वाले हाजी रईस की पत्नी कौसर जहां से होगी। भाजपा प्रत्याशी को जहां डबल इंजन सरकार के भरोसे अपनी नैया पार लगने का पक्का यकीन है वही अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह के प्रस्तावित दौरे के बाद तेज़ी से बदलने वाले समीकरण और मजबूत संगठन के बलबूते सपा भी इस सीट पर नज़र गड़ाये बैठी है।

लेकिन जानकारों का दावा है कि निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र अग्निहोत्री विक्टिम कार्ड खेलकर आसानी से यह जंग जीत लेंगे। पूरे पांच वर्ष भाजपा उनसे अपने प्रत्याशी की हार का बदला लेने की कोशिश में लगी रही और कई आरोपो के चलते कई वार लगा कि शायद वे अपना कार्यकाल भी पूरा न कर पाए किन्तु परिस्थितियों से जूझते इस नौजवान ने अपना कार्यकाल शानदार ढंग से पूरा किया। कुछ आशंकाओ जे चलते एक स्थानीय यू ट्यूब चैनल को दिए एक साक्षात्कार में शैलेन्द्र कल ही यह आशंका जता चुके है कि उन्हें मैदान से हटाने के लिए उन्हें जेल भिजवाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह भाजपा की बड़ी भूल होगी और इसी विक्टिम कार्ड के सहारे शैलेन्द्र बाकियो पर भारी पड़ जाएंगे। भाजपा के सामने जिले में बड़ी चुनौती बागियों को समझाने मनाने की है अगर वो ऐसा न कर पाई तो जिले की कई सीटें फंस सकती है।

पार्टी ने छिबरामऊ अनारक्षित सीट से मनोज दुबे को टिकट दिया है पिछली बार निर्दलीय भाग्य आज़माने उतरे मनोज को समझा लिया गया था लेकिन इस बार उन्हें टिकट मिलने से खफा निवर्तमान चेयरमैन निर्दलीय मैदान में कूद गए हैं। गुरसहायगंज अनारक्षित सीट से मुन्नी गुप्ता को टिकट दिया गया है। गुरसहायगंज में पिछली बार मुन्नी के पति को भाजपा ने मैदान में उतारा था।  अलावा तालग्राम अनारक्षित सीट से देशराज की पत्नी अरुणा शाक्य को इस बार भी प्रत्याशी बनाया गया है। तिर्वागंज पिछड़ा वर्ग महिला सीट से सौरभ गुप्ता की पत्नी मिताली गुप्ता को कमल निशान दिया गया है यह और बात है कि इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही मीरा विनोद गुप्ता की स्थिति बेहद मजबूत मानी जाती है विनोद काफी समय तक पार्टी की जिला इकाई के कोषाध्यक्ष और सभी पार्टी नेताओं के बेहद करीबी है। इस बार की जीत के साथ ही वे लगातार पांचवी बार परचम लहराने वाले जिले के इकलौते नेता होंगे और बात है कि इस बार नगर पंचायत के एक अधिकारी के जरिये उनके रास्ते मे रोडे अटकाने की पुरजोर कोशिश जारी है। सौरिख अनारक्षित सीट से निवर्तमान चेयमैन संजय चतुर्वेदी व सिकंदरपुर अनारक्षित सीट से निवर्तमान चेयरमैन उर्वशी दुबे को फिर से मैदान में उतारा गया है। सिकन्दरपुर में उर्वशी की सीट को छोड़ दें तो सौरिख सीट बुरी तरह फंस सकती है। यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा के एक दिग्गज नेता का खुला समर्थन हासिल है जबकि इस सीट से एक बड़ा बीड़ी उद्यमी परिवार ताल ठोक रहा है और उसके सामने किसी की दाल गलना कठिन दिखाई देता है ऊपर से यहां सपा भी बेहद मजबूत है उसने सौरिख के प्रसिद्ध चेयरमैन परिवार के रोशन चिराग मनीष यादव डम्पी को मैदान में उतार कर मुकाबले को बेहद कड़ा और रोमांचक बना दिया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *