बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत दिनांक 27 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण हेतु सेंट जेवियर्स स्कूल पुलिस लाइंस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होनें निर्देश दिये कि मतदान कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये तथा कक्ष संख्या व क्रम संख्या का सुस्पष्ट सूची चस्पा करें, जिससे मतदान कार्मिकों को कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि दो पहिया एंव चार पहिया वाहन की पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। स्कूल परिसर में साफ-सफाई के साथ पीने हेतु शुद्व पेयजल की व्यवस्था व समुचित प्रकाश आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीठासीन एंव प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 27अप्रैल, मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 03 मई तथा 04 मई एंव मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 08 अप्रैल को सेंट जेवियर्स स्कूल पुलिस लाइन रोड कन्नौज में दिया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, पीडी सुशील कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।