बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी ने चुनाव के दौरान एक बूथ पर भाजपाइयों द्वारा गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है। जिसका जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने कि सपा ने पहले मुन्नी की तरह ईवीएम को बदनाम कर रखा था और अब अपनी हार को देखते हुए कुछ तो आरोप समाजवादी पार्टी लगाएगी ही । उन्होंने कहा कि सपा चुनाव से बाहर है। भाजपा की टक्कर अधिकांश जगहों पर या तो निर्दलीयों से है या फिर बसपा प्रत्याशियों से है।
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के मोहल्ले के मतदान स्थल पर गड़बड़ी की शिकायत करते हुए ट्वीट किया है। सपा के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि कन्नौज नगर पालिका के वार्ड 20 के मतदान स्थल भोलानाथ धर्मशाला में भाजपा के राजा पाठक और उसके गुंडों द्वारा सपा के सभासद प्रत्याशी के साथ अभद्रता की जा रही है निर्वाचन आयोग संज्ञान ले।
मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो शांति थी। ऐसे में कुछ देर बाद भाजपा सांसद सुब्रत पाठक वोट डालने पहुंच गए। जहां उन्होंने अपना वोट डाला और फिर मीडिया से बात की। सपा के ट्वीट को लेकर सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि समाजवादियों को निकाय चुनाव में अपनी हार दिख रही है। पहले सपा के लोग हारने पर मुन्नी की तरह ईवीएम को बदनाम करते थे और अब निकाय चुनाव बैलट पेपर से हो रहे हैं तो इस तरह के ट्वीट कर अपनी हार की फजीहत से बचना चाहते हैं। सांसद ने कहा कि निकाय चुनाव में सपा लदाई से बाहर है। भाजपा प्रत्याशियों की लड़ाई अधिकांश स्थानों पर या तो बसपा से है या फिर निर्दलीय प्रत्याशियों से। ऐसे में सपा के आरोप बेमानी है।