पीड़ित को मिल रही लगातार धमकियां, परिजन भयभीत

राज्यमंत्री के दरबार में पहुंचा पीड़ित युवक लगाई गुहार

बृजेश चतुर्वेदी

गुरसहायगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वांछित युवक द्वारा 10 दिन पूर्व गांव के ही युवक पर जानलेवा हमले के मामले में लगातार धमकियां मिल रही हैं पीड़ित सहित परिजन भी दबंग आरोपियों की धमकियों से भयभीत हैं जब  कोतवाली पुलिस सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित युवक ने राज्यमंत्री असीम अरुण के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीरपुर निवासी शिव शंकर यादव पुत्र सियाराम के साथ  उसके  गांव के ही वीरेंद्र पुत्र कश्मीर,  अखिलेश पुत्र कश्मीर एव चेतराम पुत्र बटेश्वर आदि द्वारा 7 मई 2023 को गाली गलौज करते हुए  लाठी डंडा एवं धार दार टकोरा से लहूलुहान कर दिया था उसे बचाने आई पत्नी सुमन पुत्रों अरुण एवं प्रद्युम्न को भी मारपीट कर घायल कर दिया था   उक्त आरोपियों में से वीरेंद्र एक मुकदमे में वांछित चल रहा है  वीरेंद्र के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया जा चुका है मामले के संबंध में   पीड़ित युवक द्वारा नौरंगपुर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह सहित कोतवाली पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक कन्नौज को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी जिस पर दबंग आरोपियों द्वारा कार्रवाई करने को लेकर बार-बार धमकियां दी गई घर में घुसकर कई बार गाली गलौज किया गया रास्ते में घेर कर भी आरोपियों द्वारा पीड़ित को डराया धमकाया गया जिससे घायल युवक सहित उसके परिजन भयभीत हैं जब पुलिस महकमे द्वारा उसकी सुनवाई नहीं  की गई  तो गुरुवार को पीड़ित शिव शंकर यादव उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण एवं जनजाति अनुसूचित जाति के राज्यमंत्री असीम अरुण के पास पहुंचकर कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग की लापरवाही के संबंध में शिकायत की और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जिस पर राज्यमंत्री  असीम अरुण ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि मामले की जांच करवा कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करें उधर पीड़ित का कहना है कि मामले के संबंध में नवरंगपुर चौकी पुलिस एक बार भी मौके पर नहीं पहुंची जिससे सभी आरोपी  के हौसले  बुलंद है जिससे उसे हर समय जान का खतरा बना रहता है

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *