जांचे गये 33 नमूनों में 8 नमूने फेल
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फूड सेफ्टी व्हील्स वाहन द्वारा आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत खादय सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत व आशीष कुमार वर्मा ने 33 नमूने जांचे। जिसमें 8 नमूने गुप्ता स्वीट्स हाउस के छेना में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,लाला सुक्खीलाल के खोये की मिठाई में में स्टार्च की उपस्थिति एंव पेड़ा में रंग की उपस्थिति पाई गई,बाबूराम यादव के छेना में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,सुशील प्रोविजन स्टोर की काली मिर्च में पपीते के बीज पाये गये एंव रवि कुमार जनरल स्टोर में रंग की उपस्थिति पाई गई।