लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर दिए एक बयान पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज सफाई दी है। अखिलेश ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करता हूं, मेरा आशय यूपी सरकार के खात्मे से था। यूपी में योगी और मोदी का समय अब चला गया है। अखिलेश यादव की ताजा रुख उनका बैकफुट पर जाना माना जा रहा है। अखिलेश ने यह भी कहा कि मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, लेकिन वोट के लिए अपना धर्म नहीं बेचता हूं।
बताते चलें कि अखिलेश यादव ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि काशी अच्छी जगह है। अंतिम समय पर काशी से अच्छी जगह कोई और नहीं है, आखिरी समय में वहीं रहा जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में ही रहना चाहिए। अखिलेश इटावा में मीडिया से बात कर रहे थे। उनका बयान सामने आते ही भाजपा हमलावर हो गई। भाजपा ने कहा कि चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …