वित्त मंत्री मुर्दाबाद नारे के साथ बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल कर निकाली रैली

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) केन्द्र में काबिज भाजपा की मोदी सरकार द्वारा सदन में पेश होने वाले बैंकों के निजीकरण विधेयक के विरोध में आज सभी बैंक कर्मचारी संगठन दो दिनी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर उतर आये। इसी कड़ी में फर्रुखाबाद में यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के संगठन मंत्री केदार शाह के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर सभी बैंकों के करीब आधा सैकड़ा कर्मचारियों ने ‘‘बैंक बचाओं देश बचाओं‘‘ इत्यादि पंप्लेटों के साथ धरना देकर विरोध जताया और वित्तमंत्री मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक से लाल दरवाजा तक रैली निकाली।
इस अवसर पर केदार शाह सहित अन्य बैंकों के मुख्य वक्ता एंव कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि साथियों आज हम सबको यह बताना है कि हम शहीद भगत सिंह के खानदान से हैं हमारी नसों में इतना अंगार होना चाहिए। जितना फांसी के समय शहीद भगत सिंह की नसों में था। बैंकों का निजीकरण हम लोगों के लिए किसी फांसी से कम नहीं है। यह गले में फांसी कसने की मोदी सरकार की तैयारी है और हम इस फांसी के फंदे को काटकर सरकार को बताना चाहते है कि हार तब होती है जब हार को स्वीकार कर लिया जाता है। और जीत तब होती है जब जीत के लिए ठान लिया जाता है। हम पहले भी जीते थे और हम आज फिर जीतेगें। उन्होने यह भी बताया कि कल 17 दिसंबर को फतेहगढ़ स्थित बैंक ऑफ इण्डिया से धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होगें।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *