फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कमालगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक 40 वर्षीय अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुचें एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल कर निरीक्षण किया।
आपको बतातें चले कि थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम मिठापुर निवासी 41 वर्षीय धर्मेद्र वर्मा पुत्र विजयी लाल की बीती रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। जिससे परिजनों मंे कोहराम मच गया। मृतक की पुत्री रवीना ने बताया कि पिता धर्मेन्द्र वर्मा बीती रात करीबन 7 बजे खेत से घर आये और उसके बाद पिता गाँव में चले गये। जिसके बाद रवीना सो गई थी। सुबह उठी तो पिता की हत्या हो चुकी थी। उनके सिर में जख्म थे खून निकल रहा था। जिसके बाद पत्नी फूल श्री भी घर आ गई। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। जैसे ही हत्या की सूचना ग्रामीणों को लगी घर के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस डा0 संजय सिंह ने पुत्री रवीना व ग्रामीणों से वार्ता कर जांच पड़ताल की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रविन्द्र नाथ राय व थानाध्यक्ष राजेश राय भी मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …