बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूक किया अपितु उन्हें पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रेरित भी किया। छात्राओं द्वारा पीपल, नीम नींबू, सहजन, बेल, आदि पौधों का रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के वृक्षारोपण समिति प्रभारी सुनील कुमार एवं वृक्षारोपण जिला नोडल प्रभारी पी.पी.यादव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ । इस अवसर पर डॉ सोनू पुरी प्रवक्ता समाजशास्त्र, रीतू सिंह, प्रवक्ता अंग्रेजी, अम्बरीन फातिमा, प्रवक्ता गृह विज्ञान, शैलेंद्र कुमार, प्रवक्ता हिंदी, व अजीत कुमार सिंह, जितेंद्र, किरन ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया।