कन्नौज : जिले में अब चलेगा ‘आपरेशन कनविक्शन’

20 बड़े मामले चिन्हित, सबको सज़ा दिलाएगा जिला प्रशासन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में अब आपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को दिलाई जायेगी सजा। जनपद में आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत 20 मुकदमे चिन्हित किये गये हैं। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अभियोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि जनपद में सत्र न्यायालय के गम्भीर अपराधो की कुल संख्या 6394 है। जून माह में 24 अपराधिक मामलो का निस्तारण हुआ है, जिसमें 10 लोगो को पैरवी कर सजा दिलाई गयी। कहा कि महिला अपराध से संबंधित प्रकरणो में कुल 945 मुकदमें लंबित हैं। 04 वादो का निस्तारण किया गया, इसमें 02 लोगो को सजा हुई है। जानकारी दी गयी कि 205 मुकदमें खाद्य के लंबित है। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों मे मिलावट समाज के प्रति जघन्य अपराध है। खाद्य पदार्थ में मिलावट वाले प्रकरणो की पैरवी कर सजा दिलाने की कार्यवाही की जाये।

श्री शुक्ल ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रदेश सरकार सख्ती से पेश आ रही है। जनपद को भयमुक्त वातावरण देने हेतु अपराधियो को अंतिम दरवाजे तक ले जाना प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा है कि अपराध एवं अपराधियों से सख्ती से निपटने हेतु रणनीति तैयार कर ली गयी है। कहा कि अपराधियों को अन्तिम दरवाजे तक ले जाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहा कि मेडिकल में किसी प्रकार का विलम्भ नही होना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।

पुलिस अधीक्षक अधीक्षक कुवंर अनुपम सिंह ने कहा है कि चार्टशीट समय से न्यायालय को प्रेषित की जाए। कहा है कि थाना स्तर पर चार्टशीट पेंडिंग नही रहनी चाहिए। थाना एवं  न्यायालय स्तर पर चार्टशीट की पेंडेंसी के सम्बंध में अवगत कराया जाए। कहा है कि जनपद में कानून का राज स्थापित एवं अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, जॉइंट मजिस्ट्रेट, संयुक्त निदेशक अभियोजन,जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी,अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *