बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में धार्मिक स्थानों के पास शराबी आये दिन शराब पीकर उत्पात करते हैं जिसका विरोध सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाब सिंह यादव ने किया है। धार्मिक स्थानों,मंदिरों के सामने व आसपास खुले शराब ठेकों के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नशेबाजों द्वारा मंदिर आने-जाने वाली महिला और पुरुष भक्तों के साथ अभद्रता की जाती है। जिसके विरोध में मंगलवार को सपाइयों ने जिला आबकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। मन्दिरों के आसपास से शराब ठेके हटवाने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है। सपा नेता नवाब सिंह यादव की अगुवाई में पार्टी नेता और कार्यकर्ता दोपहर के वक्त सरायमीरा में तहसील के नजदीक स्थित आबकारी कार्यालय पहुंच गए। यहां जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी का घेराव कर सपाइयों ने प्रदर्शन किया। सपा नेताओं का आरोप है कि मानकों का पालन किए बिना ही विभाग की ओर से जगह-जगह शराब ठेके खुलवा दिए गए। स्कूल-कॉलेजों के पास ठेकों से परेशानी होती है। बस्ती में, स्कूल-कालेजों के आसपास और मंदिरों के पास शराब ठेके खुल गए है। जिससे महिलाओं और छात्राओं का वहां से निकलना मुश्किल होता है। इस मौके पर अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव, दरोगा कटियार, मनोज कठेरिया, पप्पन बाजपेई, वीरपाल, अनुराग मिश्रा, धीरज यादव, कप्तान यादव, अरविंद कटियार, केके यादव, रामवीर कठेरिया समेत कई सपाई मौजूद रहे। गौरीशंकर, क्षेमकली और राधारानी मन्दिर के पास नशेबाजों का लगता है जमघट पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि मोहल्ला मौसमपुर अल्हड़ में मानकों को ताक पर रख कर बस्ती के बीच शराब ठेका खोल दिया गया है। ठेके के पास ही राधा रानी मन्दिर है। इसके अलावा 100 से 200 मीटर की परिधि में सिद्धपीठ माता क्षेमकली देवी मंदिर व अति प्राचीन बाबा गौरीशंकर मन्दिर है। सावन भर यहां दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।नहीं हुई कार्रवाई तो खुद करवाएंगे ठेकों को बंद ऐसे में शराब ठेका खुलने के बाद मन्दिर के रास्ते में हर वक्त नशेबाज हुड़दंग काटते रहते हैं। जिस कारण महिलाओं और लड़कियों को शर्मसार होना पड़ता है। मन्दिरों के आसपास से सभी शराब ठेके हटने चाहिए।नबाब सिंह यादव ने कहा की आये दिन शराबी मन्दिर के अंदर घुस कर मन्दिर में शराब की बोतल ले जाते हैं तथा रखी गुल्लक तोड़ देते हैं। व वहन बेटियो के साथ छेड़खानी करते हैं व परेशान करते हैं और प्रमुख ने कहा ठेका हटवा कर दम लेंगे।