फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी ने आज अमृतपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर आये फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाया।
आपको बतादें कि अमृतपुर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा ने की। सीडीओ ने आये 47 फरियादियों में 5 फरियादियों को मौके पर ही न्याय दिलाकर घर भेज दिया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभाग के लिए जल्द निस्तारण हेतु सौंप दिया गया। ग्राम नगला हुसा से राधा गुप्ता ने मकान पर जबरिया कब्जे को लेकर ग्राम खुटिया निवासी राधाकृष्ण ने सरकारी स्कूल के सामने रास्ता देने ग्राम कुबेरपुर कुडरा निवासी नीलम ने घर में घुसकर मारपीट करने कोटियापुर निवासी समर पाल ने दरवाजे के सामने पड़ी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने ग्राम हरसिंहपुर निवासी कीर्ति एवं वार्ड के लोगों ने सरकारी नल पर हैंडपंप डालकर दबंग द्वारा कब्जा किए जाने ग्राम करनपुर दत्त निवासी अंतिमा ने शौचालय बनवाने जाने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम गजराज सिंह व तहसीलदार कर्मवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय व थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल व थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज व राजस्व कर्मचारी लेखपाल इत्यादि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …