लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने दिल्ली में मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री पद, यूपी में 3 लोकसभा सीट और बिहार में 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी है। इनमें घोसी और चंदौली सीटें शामिल हैं।
एनडीए का हिस्सा बनने के बाद राजभर ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी। राजभर आज ही सुभासपा कार्यकारिणी बैठक भी करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी पार्टी सीटों को लेकर नए सिरे से रणनीति तय करेगी।