बीएसए ने किया कड़ा प्रतिरोध, की दोषियों के विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर के रतन लाल शर्मा स्टेडियम में चल रही मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को दूसरे दिन अखाड़े के मैदान में बदल गई। कन्नौज की टीम ने अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी होने का विरोध किया तो खेल अनुदेशक और उनके साथ आए खिलाड़ियों को मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही किदवई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रतन लाल शर्मा स्टेडियम में कानपुर और इटावा टीम के बीच कबड्डी का मुकाबला चल रहा था। इस दौरान कन्नौज और इटावा के खिलाड़ियों ने कानपुर नगर के खिलाड़ियों के अधिक आयु वर्ग होने का आरोप लगाया। इसके बाद कन्नौज और कानपुर टीम के बीच कहासुनी शुरू हो। कन्नौज के खेल अनुदेशक दिलीप कुमार पाल का आरोप है कि निर्णायक मंडल के राजेश यादव अमित आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वह बचने के लिए भागे तो मैदान में दौड़ा- दौड़ाकर उनके साथ मारपीट की उनके साथ निलेश,विपिन और दो खिलाड़ी सीमा व नईम चुटहिल हो गए। इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो किदवई नगर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। वहीं जानकारी पाकर बीएसए पवन तिवारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी बीच कन्नौज की बीएसए संगीता ने मंडलीय सहायक निदेशक को घटना की लिखित शिकायत करते हुए कानपुर के दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की मांग की है। बीएसए ने पत्र की प्रति कन्नौज के डीएम और सीडीओ को भी भेजी है।