बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नितिका राजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील सदर में किया गया । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा प्राथमिक विद्यालय आटी तहसील व जनपद कन्नौज में बच्चों के मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। श्रीमती राजन ने बताया कि समाज में बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध के चलते आज बाल अधिकारों की व्यवस्था करना समय की आवश्यकता बन चुकी हैं। भारत में बाल मजदूरी, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या बच्चों की तस्करी, शारीरिक दुर्व्यहार की समस्याओं के चलते चाइल्ड राइट्स की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैं। बाल अधिकारों के तहत जीवन का अधिकार, पहचान, भोजन, पोषण और स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा और मनोरंजन, परिवार और पारिवारिक पर्यावरण, उपेक्षा से सुरक्षा, बदसलूकी, दुर्व्यवहार, बच्चों का गैर.कानूनी व्यापार इत्यादि को सम्मिलित किया जाता हैं। उन्होने बताया कि कई बार हम सोचते हैं बच्चों के लिए अलग से बाल अधिकारों के प्रावधान की क्या आवश्यकता हैं। क्या मानवाधिकार बालकों के लिए पर्याप्त नहीं हैं। मगर सच्चाई से हम सभी परिचित हैं आए दिन हमें 5,6 साल की बच्चियों के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध की खबरे, 10 साल तक के बच्चों को होटलों की भट्टियों पर देखकर उन पर रहम आता हैं तो बाल अधिकार और संरक्षण आयोग भी इसीलिए बनाए गये हैं ताकि बालकों के बचपन को तबाह होने से रोका जाए। प्रत्येक बालक को जीने का अधिकार हैं। अभिभावकों को अपने बालक को अच्छा खिलाने व उसकी देखभाल का अधिकार देता हैं, प्रत्येक बालक बालिका को अपने परिवार के साथ रहने का हक हैं। उन्हें समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का अधिकार हैं, शिक्षा पाने का अधिकार, अपनी बात को रखने का अधिकार , अपनी पसंद व मांग को माता.पिता के समक्ष रखने का अधिकार , स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा के खेल तथा गतिविधियों में सम्मिलित होने का अधिकार, वे सामाजिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं। कार्यक्रम में भूपेद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार कन्नौज सदर सहित अन्य सबंधित कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …