फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में बृहस्पतिवार ( 10 अगस्त) से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा, जो 28 अगस्त तक चलेगाl इस दौरान जिले में करीब 22.03 लाख लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दवा खिलाई जायेगी l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बुधवार को कहा कि फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सभी लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही फाइलेरिया की गंभीरता को जन-समुदाय में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए, ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के बारे में सही और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
सीएमओ ने कहा कि जिले के सभी विभागों में बृहस्पतिवार ( 10 अगस्त) को एक साथ सभी कर्मचारियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा l सर्वप्रथम जिलाधिकारी संजय सिंह फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर अभियान का शुभारम्भ करेंगे l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. यू सी वर्मा ने बताया कि जनपद में इस समय 1013 फाइलेरिया रोगी हैं, जिसमें से 482 हाइड्रोसील से ग्रसित है और शेष 531 लिम्फोडिमा के रोगी हैं l हाइड्रोसील से ग्रसित 154 लोगों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है l डॉ वर्मा ने बताया कि इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में जनपद में लगभग 22.03 लाख लक्षित लोगों को 1829 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम व 357 पर्यवेक्षकों के माध्यम से बूथ एवं घर-घर जाकर इन दवा का सेवन कराया जाएगा। दवा का वितरण बिलकुल भी नहीं किया जायेगा । इन दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है । दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी।
जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं । हालांकि इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है परंतु, किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण नजर आते हैं तो यह इस बात का प्रतीक है कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। दवाओं के सेवन के उपरांत इन परजीवियों के मरने के कारण इस तरह के लक्षण उत्पन्न होते हैं । सामान्यतः यह लक्षण कुछ समय बाद स्वतः समाप्त हो जाते है परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पांस टीम तैनात है और उसे तुरंत उपचार के लिए बुलाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर -घर दवा खिलाई जायेगी इसके अलावा डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज,मोहम्दाबाद, बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, दद्दू सिंह मेडिकल कॉलेज और फतेहगढ़ मलेरिया कार्यालय में बूथ बनाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी l
डीएमओ ने बताया कि बरौन सीएचसी के अंतर्गत आने वाले करीब 1.84 लाख लोगों को शमसाबाद में, 2.52 लाख लोगों को कायमगंज में, 3.12 लाख लोगों को कमालगंज में, 3.52 लाख लोगों को मोहम्दाबाद में, 3.38 लाख लोगों को नवाबगंज में, 2.01 लाख लोगों को राजेपुर में, 2.14 लाख और 3.47 लाख लोगों को शहरी क्षेत्र में, घर- घर जाकर दवा खिलाई जायेगी l
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …