मास्टर ट्रेनर्स के प्रथम प्रशिक्षण में एडीएम बोले शत प्रतिशत जिम्मेदार बनेंगे तभी करा पाएंगे निष्पक्ष चुनाव
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) निर्वाचन जनतंत्र की अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण प्रक्रिया।आपसी सहयोग से सम्पन्न होता है निर्वाचन। निर्वाचन प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम। यह निर्देश आज अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आयोजित मास्टर ट्रेनरों के प्रथम प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित समस्त 60 मास्टर ट्रेनरों को दिए। प्रशिक्षण के दौरान सभी को बिंदुवार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। उन्होनें निर्देश दिये कि निर्वाचन जनतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है, जिसमें सभी का पूर्ण निष्पक्ष सहयोग अनिवार्य है, एवं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षमा नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में जब हम सब अपना सर्वस्व देंगे तब ही हम अच्छे लोकतंत्र की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सतर्क रहेंगे तभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रख पाएंगे। उन्होंने सभी को सेक्टर व जोनल अधिकारियों की पूर्ण जिम्मेदारियों सहित पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के पदीय दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं मतदान प्रक्रिया में बिभिन्न स्तर पर लगे कार्मिकों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों के विभाजन से संबंधित बारीकियों को विस्तार से बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रशिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिर्वा न्यायिक गरिमा सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री एवं प्रशिक्षक के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य मेजर एन0 सी0 टंडन सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार एवं समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।