रमेश बिधूड़ी के दानिश अली पर अपमानजनक शब्द को लेकर बसपा-कांग्रेस ने भी भाजपा पर बोला हमला

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मायावती ने कहा है कि दिल्ली से बीजेपी सांसद की ओर से बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है और वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, लेकिन पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस बीच रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की ओर से उठाई गई आपत्तियों के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद को भविष्य में इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा में भाग लेते हुए दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। बाद में उनकी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि स्पीकर ओम बिरला ने बीजेपी सांसद को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उन्होंने सदन में इस तरह का व्यवहार दोहराया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जानना चाहा कि क्या उन्होंने बीजेपी सांसद की ओर से अपने साथी सांसद के खिलाफ धर्म के आधार पर जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, उसे सुना है।
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, हमें यकीन है कि आपने यह सुना होगा और अब आप निश्चित रूप से उन्हें प्रमोट करेंगे। राज्यसभा से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी की भाषा पर आपत्ति जताई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, बीजेपी सांसद की ओर से बसपा के साथी सांसद दानिश अली के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया। कोई शर्म नहीं बची। यह घृणित करने वाला है। क्या लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे और कार्रवाई करेंगे?

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *