फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह कें निर्देशन में आज ब्लाक नबावगंज के सलेमपुर दूंदेमई में प्रधानी चुनाव के लिए मतदान हुआ। जहंा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मतदान के बीच डीएम के निर्देशन में एसडीएम कायमगंज पहुंच गये और उन्होने शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए पुख्ता कदम उठाये जिससे किसी प्रकार की धांधली और न गुंडई हो पाई। उन्हीं के रहते मतदाताओं ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और अपना मत योगदान देते हुए 69 प्रतिशत मतदान किया।
आपको यह बताना भी जरुरी है कि यह मतदान प्रधान दयाराम के मरणोपरांत हुआ है। मौजूदा प्रधान की मौत के चलते आज मतदान हुआ है जहां मतदाताओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। कुल मत 2215 पडे वहीं चुनाव मैदान में कुल 9 प्रत्याशी हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …