भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी समेत मौजूद रहे कई बड़े नेता

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज व्यूरो) रविवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरु हो चुकी है। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। इस बैठक में यूपी सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श करने की संभावनाएं हैं।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। वहीं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वर्चुअली रूप से शामिल हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी नेताओं को संबोधित किया है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आम तौर पर पार्टी के संविधान के अनुसार तीन महीने में एक बार होनी चाहिए, लेकिन पिछले साल कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद पहली बार हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर विचार करेगी और बैठक के एजेंडे के अनुसार बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

Check Also

ग्रामीण भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा लागू करने में बाधाएँ

-प्रियंका सौरभ नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा एक निरंतर संघर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *