बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सदर सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अनिल कुमार दोहरे का लंबी बीमारी के कारण आज अपरान्ह लगभग तीन बजे लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। उनके लीवर में कैंसर था और दोनों किडनी फेल हो गयी थीं।
दोपहर में उनके गंभीर होने की सूचना पर उनके साथ परिचर्या के लिए मौज़ूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी के पति संजू कटियार से सम्पर्क किये जाने पर उन्होंने स्थिति को स्थिर किन्तु गंभीर बताया था।
उनके साथ मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य नेम सिंह, सौरिख निवासी महेंद्र निम, और विधान परिषद सदस्य राम वृक्ष सिंह, छोटे भाई अरविंद कुमार के साथ अनिल का पार्थिव शरीर उनके सपा कार्यालय के सामने नसरापुर कन्नौज स्थित आवास पर लाया लाया जा रहा है और इसके देर शाम पहुंचने की संभावना है।
श्री अनिल अपने पीछे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता को रोता विलखता छोड़ गए है।