फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारियों ने आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत एक कुंतल रंगीन हरी मटर नष्ट कराई।
आपको बतादें कि एफएसडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय ने सचल दल के साथ प्रातः 4 बजे अर्रारा पहाड़पुर मण्डी पर छापेमारी की। जिसमें साइकिल पर बिक्री करने के लिए 6 हरी मटर की बोरियां लाई गई जो प्राप्त हुई। जहां हरी मटर का कोई भी मालिक उपस्थित नहीं था। मटर को मण्डी गेट स्थित कार्यालय पर रखा गया। करीबन प्रात 5ः30 तक मालिक का इंतजार किया गया। मालिक के उपस्थित न होने पर खादय सचल दल द्वारा सब्जी मण्डी में घोषणा कराकर हरी रंगीन मटर के विनश्वर प्रकृति होने के कारण 100 किलोे की मटर में से नमूना लेकर प्लास्टि बोरियों को अलग करके नष्ट कराया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …