जिलाधिकारी ने की विकास कार्याे की समीक्षा बैठक

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास कार्यो की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि की 15 वीं किश्त जारी होने को है। लगभग 59 हजार किसान ऐसे है, जिनका ई-केवाईसी नही हुआ है। अभियान चलाकर करवाया जाए। इसी क्रम में उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन योजना के आधार सीडिंग मे धीमी प्रगति मिलने पर सुधार लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि 5885 नए लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन से जोड़ा गया है। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना के 1631 नए लाभार्थियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कन्या सुमंगला योजना का लक्ष्य 5100 निर्धारित है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति दिखनी चाहिए। इसी कड़ी में बताया गया कि 700 नए दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी जोड़े गए है। कहा है कि निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेशन, दिव्यांग पेंशन के नए पात्र लाभार्थियों को जोड़कर लाभान्वित किया जाए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित नही रहना चाहिए।
श्री शुक्ल ने कन्या विवाह सहायता योजना की समीक्षा के दौरान श्रम विभाग को लंबित आवेदनों को निस्तारित करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में उन्होंने ग्रामोद्योग विभाग को निर्देश दिए है कि ऋण योजना के जो आवेदन लंबित है निस्तारित करे। कहा है कि ऋण योजना का लाभ हर पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि दवाई की उपलब्धता होनी चाहिए। मरीज़ों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होने पाए। चिकित्सक सेवा भाव से कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा है 48 प्रतिशत बच्चों का निपुण होना शेष है। उन्होंने कहा है कि दिसम्बर माह तक 48 प्रतिशत बच्चें भी निपुण हो जाने चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की कार्य प्रगति संतोषजनक मिलने पर सराहना भी की। कहा है कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। कहा है कि निराश्रित गोवंश के पालन पोषण हेतु प्रति निराश्रित गोवंश पर सरकार 900 रुपये से लाभार्थी को लाभान्वित कर रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *