एस. एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य में दिव्यांग शिविर का समापन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिनाँक 10/10/2023 को एस. एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य में दिव्यांग शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। आज शिविर के तीसरे और समापन के दिन भी मरीजों के आने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। फर्रुखाबाद जिले से लोग तो आ ही रहे थे, उसके साथ ही हरदोई, शाहजहांपुर, मैनपुरी,अलीगंज, एटा से भी मरीजों के आने के सिलसिला जारी रहा। कुछ मरीजों से बात करने पर उन्होंने बताया कि शिविर में जो सेवाएं दी जा रही हैं, वह बिल्कुल निःशुल्क हैं और उसके साथ ही उत्तम भोजन पैकेट व चाय, बिस्कुट, फ्रूटी, की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की गई है और मरीज शिविर के आयोजकों को दिल से आभार भी व्यक्त करते नजर आए। मरीजों के चेहरे पर खुशी सहज ही देखी जा सकती थी।
ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध व चमकेश साध ने कहा कि उस परमपिता परमात्मा की कृपा से हम लोगो का अब ये ही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा कैसे सेवा कार्यों को और बढ़ाया जाए। इसी के साथ शिविर के सेवा कार्य में लगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
1991 से लगातार यस. एन. साध, ट्रस्ट द्वारा ऐसे दिव्यांग शिविर निरन्तर लगाये जा रहे हैं जिनका संयोजन जानी मानी समाज सेवी डॉ रजनी सरीन जी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है, इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निःशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

दिल्ली से विशेष रूप से शिविर में अपनी सेवा प्रदान करने आये मधु साध, उनकी पुत्री प्रिया साध व दामाद रितेश साध ने बताया कि इस बार शिविर की विशेषता ये है कि जिनके हाथ किसी भी हादसे में या और किसी कारण कटा हुआ है उसके लिए श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति दिल्ली से मोनिका शर्मा, विनोद कुमार, वेद प्रकाश, लोकेश शर्मा, हलदर नाग, अवधेश कुमार की विशेष टीम बुलाई गई है। और जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए शहर के जाने माने ई. एन. टी. स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना व उनकी टीम मरीजों का परीक्षण कर उनको दवाइयां व कान की मशीन ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दी गई।
इसी के साथ डॉक्टर कार्तिकेय सिंह (फिजिशियन) ने पेट से संबंधित समस्या से जूझ रहे मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की और उनको दवाईयां ट्रस्ट की तरफ से निःशुल्क वितरण की गई।
इस नेक कार्य में राहुल साध, लकी साध, अमर साध, रोहित गर्ग, उदय पाल,सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, , राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
आज रजिस्ट्रेशन 141 हुये
आज बांटे गए उपकरणों की संख्या-
कृत्रिम हाथ -10
व्हीलचेयर- 14
छड़ी- 15
ट्राई साइकिल-12
कैलिपर- 38
कृतिम पैर- 28
वैशाखी- 18
वॉकर- 12
जूते- 30
कान की मशीन- 85

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *