कैबिना मंत्री बेबी रानी मौर्य से मिले डा0 अरशद मंसूरी, यूपी अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य बढ़ाने की मांग

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ अरशद मंसूरी ने उत्तराखंड प्रदेश की पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महामहिम बेबी रानी मौर्या सें स्नेहिल एवं शानदार मुलाक़ात कर राज्य अल्पसंख्यक आयोग का प्रकरण उठाया। उन्होंने बेबी रानी मौर्या कों जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव एवं अन्याय हुआ हैं। सपा ने अल्पसंख्यकों के हक़ और हुकूक पर डाका डालते हुए उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यो की संख्या 17 सें 25 करने की वजाय घटाकर 08 कर दी और मानकों के विरुद्ध उपाध्यक्ष के 02 पदों कों भी समाप्त कर दिया।
इस सन्दर्भ में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने पूर्व राज्यपाल एवं कैबिनेट मन्त्री बेबी रानी मौर्य कों एक लिखित पत्र सौंपकर माँग की हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में अन्य आयोगों की भाँति सदस्यो की संख्या 25 करने और उपाध्यक्ष के 02 पदों का सृजन किया जाये, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सबका साथ, सबका विकास की परिकल्पना साकार हों सके और 2024 में नरेंद्र मोदीजी हैट्रिक लगाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकें।
बेबी रानी मौर्य ने इस राष्ट्रीय स्तर के ज्वलंत मुद्दे पर गंभीरता एवं दिलचस्पी दिखाते हुए प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मन्त्री श्री धर्मपाल सिंह कों प्रभावशाली पत्र लिखकर संस्तुति भी की और अल्पसंख्यकों कों त्वरित न्याय एवं मजबूती प्रदान करने का भरोसा दिलाया हैं! अब देखना यह हैं कि समाजसेवी एवं लम्बे समय सें भाजपा में तन-मन-धन सें समर्पित डॉ अरशद मंसूरी की यह सामाजिक मुहिम चुनावी साल में कितना रंग लाती हैं।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *