फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उपजिलाधिकारी अमृतपुर के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आज अमृतपुर में एक किराने की दुकान पर छापा मारते हुए नमूना लिया और एक्सपायर मॉल को नष्ट कराया।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर क्षेत्र स्थित ग्राम भुड़िया भेड़ा में वंशीलाल पुत्र स्व निरंजन जो किराने की दुकान चलाता है जो एक्सपायर मॉल बेचा करता था जिसकी शिकायत अमृतपुर उपजिलाधिकारी को मिली। जिसके अंतर्गत एसडीएम के आदेश पर खादय सुरक्षा अधिकारियों ने किराने की दुकान पर छापा मारा। जहां निरीक्षण के दौरान सूजी रस्क ब्रांड न्यू मुस्कान का एक नमूूना भरा। वहीं विक्रेता के पास मौजूद 200 पैकेड रस्क,5 पैकेट बन,50 पाउच कचरी, 5 पैकेट ब्रेड व 12 पैकेट नमकीन बालाजी प्राप्त हुई,जो बिना तिथि के एक्सपायर थी। जिसे मौके पर ही विनष्ट कराया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …