अमृतपाल सिंह को राजकीय-सम्मान न मिलने पर सपा सुप्रीमो का केंद्र पर हमला : ‘‘अग्निवीर स्कीम का दुष्परिणाम’’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अग्निवीर अमृतपाल सिंह को सैन्य-सम्मान या राजकीय-सम्मान के साथ विदाई न देने पर देश में राजनीति गरम है। सपा सुप्रीमो एंव यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस मामले को लेकर अग्निवीर योजना पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं मीडिया में आ रही खबरों के बीच सेना का बयान भी सामने आया है। सेना ने कहा कि मौत का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट पाए जाने के मद्देनजर, मौजूदा नीति के अनुसार कोई सलामी गारद नहीं दी गई या सैन्य अंत्येष्टि नहीं की गई।
अखिलेश यादव ने रविवार (15 अक्टूबर) को एक्स पर लिखा, पंजाब के अग्निवीर शहीद अमृतपाल सिंह के पार्थिव शरीर को न तो सैन्य-सम्मान मिला न राजकीय-सम्मान। ये एक त्रुटिपूर्ण सैन्य-भर्ती का दुष्परिणाम है। सैनिकों को उनका यथोचित सम्मान हर दशा-अवस्था में मिलना ही चाहिए। सपा चीफ ने आगे कहा, हम इस शहादत को शत-शत नमन करते हैं। हम अग्निवीर योजना के अपने विरोध को पुनः रेखांकित करते हैं और परम्परागत भर्ती की पुनर्बहाली की मांग उठाते हैं। देश की सुरक्षा व देश के युवा के भविष्य के साथ हमें कोई भी समझौता मंजूर नहीं। जय हिंद।
अग्निवीर अमृतपाल सिंह सेना में हाल ही में शामिल हुए थे। बीती 11 अक्टूबर को अमृतपाल एक अग्रिम चौकी पर मृत पाए गए थे। उनके शरीर पर गोली का जख्म था। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कमान ने एक्स पर लिखा, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, अग्निवीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गई गोली से मौत हो गई। अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी जारी है। इसमें कहा गया है कि सिंह के पार्थिव शरीर को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य रैंक के जवान के साथ एक एम्बुलेंस में उनके गृह नगर ले जाया गया। जवान भी सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सेना ने कहा कि मौत का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट पाए जाने के मद्देनजर, मौजूदा नीति के अनुसार कोई सलामी गारद नहीं दी गई या सैन्य अंत्येष्टि नहीं की गई।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *