फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महिला की हत्या कर सोने के कुंडल नोचने छीनने वाले दोनों अभियुक्तों को थाना अमृतपुर पुलिस एंव एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही के चलते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दी।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने महिला की हत्या कर सोने के कुंडल नोचने छीनने वाले दो अभियुक्त संजय उर्फ संजू निवासी कुम्हौर थाना अमृतपुर एंव विनोद पुत्र सुनील शर्मा निवासी कुम्हौर थाना अमृतपुर को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस को 1 जोड़ी सोने के कुंडल,गिरवी रखने वाली पर्ची प्राप्त हुई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मैं व विनोद, विनोद के खेत पर सोता नाला की तरफ गांजा पीने गये थे, तभी वहां पर महिला अपनी बकरियों को चरा रही थी तो हम लोगों ने मिलकर लालच वश महिला के कुंडल उसकी आंखों पर अंगौछा डालकर नोच लिये थे जिस पर छीना झपटी में वही अंगौछा उसके गले में फस गया था और उसने हम लोगों को पहिचान लिया था इसीलिये भयवश हम लोगों ने उसी अंगौछे से महिला का गला दबा दिया जिससे कि वह वही मर गयी फिर हम लोगों ने उसको खींचकर विनोद के खेत के पास ही सोतानाला के अंदर जलकुंभी के नीचे दबा दिया और वहां से हम लोग भाग गये।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …