कन्नौज : ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के प्रधान लिपिक निलम्बित

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात प्रधान सहायक का गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसका संज्ञान लेते हुए कानपुर परिमंडल के अधीक्षण अभियंता ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें फर्रुखाबाद से सम्बद्ध

रहेंगे।

विकास भवन में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का कार्यालय है। यहां कलीम खां प्रधान सहायक के पद पर तैनात हैं। एक सप्ताह पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने ही कार्यालय के कर्मियों को अपशब्द बोलते हुए गाली-गलौज करते नजर आ रहे थे। कलीम खां का ये वीडियो वायरल होने पर कानपुर परिमंडल के अधीक्षण अभियंता राम प्रसाद ने कलीम खां को निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि के दौरान उन्हें फर्रुखाबाद जिले के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। मामले की जांच कन्नौज के अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण बिनोद गुप्ता को सौंपी गयी है। उन्हें आदेश दिए गए कि वह इस मामले की जांच जल्द से जल्द जांच कर  अधीक्षण अभियंता को रिपोर्ट सौंपे।

विकास भवन में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का ऑफिस है। यहां तैनात प्रधान सहायक कलीम खां के रवैये से उन्हीं के विभाग के कर्मचारी परेशान थे। ऐसे में  बीते सप्ताह पहले उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह अपने विभाग के कर्मियों को गाली देते नजर आए। वह इस बात से नाराज थे कि उनके कार्यालय की एक फाइल में किसी ने फर्रुखाबाद-टू लिख दिया था, जिससे उनका पारा चढ़ गया और वह गाली देने लग गए।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *