बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में विकास एव निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि विकास खण्ड जलालाबाद के अन्तर्गत ग्राम मतौली से जलालपुर मार्ग का नवनिर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने विकास खण्ड छिबरामऊ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हरिवल्लभपुर से निरंजन आश्रम से नगला भैंस तक सम्पर्क मार्ग एंव विकास खण्ड हसेरन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम थुलरिया से आलमशाह पुरवा मार्ग से ग्राम जावेद पुरवा का सम्पर्क मार्ग शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा हैं ।
उन्होनें विकास खण्ड कन्नौज क्षेत्र के अन्तर्गत बाबा हाजी से चिंतामढ रोड तक सीसी रोड का निर्माण कार्य एवं विकास खण्ड उमर्दा क्षेत्र के अन्तर्गत ठठिया भटौरा मार्ग से बाकी सम्पर्क मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण कार्य तथा विकास खण्ड सौरिख के अन्तर्गत भावलपुर से मुखड़ा तक सम्पर्क मार्ग का डामरीकरण व विकास खण्ड हसेरन में सरगौली डामर रोड मोड़ से ग्राम रौसा सम्पर्क मार्ग का डामरीकरण निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
श्री शुक्ल ने थाना इन्दरगढ़, तालग्राम, सौरिख में 32 व्यक्तियों के क्षमता के हास्टल / बैरक एंव विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कहा हैं कि महिला थाना में 18 व्यक्तियों की क्षमता की महिला हास्टल का निर्माण कार्य, थाना ढठिया, विशुनगढ़ में 16 व्यक्तियों की क्षमता का हास्टल का निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में महिलाओं हेतु 24 क्षमता का महिला हास्टल बैरक का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये l जिलाधिकारी ने 50 बेडेड फील्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसेरन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी. घुरपुर, सढ़ियापुर, निजामपुर के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि निराश्रित गोबंश को सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने स्टाम्प की प्रगति सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रेरणा एप्प पर उपस्थित शत-प्रतिशत फीड की जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि विद्युत सप्लाई में सुधार लाये, खराब ट्रासफार्मर को समय से बदला जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।