बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी (मिशन शक्ति) प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में मिशन शक्ति प्रभारी रीतू सिंह के निर्देशन में डॉ. इरम फातिमा प्रवक्ता, मनोविज्ञान, राजकीय महिला महाविद्यालय छिबरामऊ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि जितनी हमें शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है उतनी ही मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी आवश्यकता है । देश में 08 में से 01 इंसान को मानसिक स्वास्थ्य की समस्या है। 6 में से 7 करोड़ लोग लगभग मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित है एवं महिलाओं का अनुपात इसमें सबसे ज्यादा है क्योंकि महिलाओं पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा होता है। किसी भी महिला को अभी भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे घरेलू हिंसा ,आर्थिक निर्भरता, शिक्षा का अभाव, अज्ञानता लिंग अनुपात एवं पितृसत्तात्मक समाज । इसके अलावा मैडम ने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उपाय भी छात्राओं को बताए जैसे कि नई-नई योग्यता को सीखना ,मजबूत सामाजिक संबंध व दोस्त बनाना ,सकारात्मक दृष्टिकोण इत्यादि। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा प्रभारी सुनील कुमार एवं सह प्रभारी अम्बरीन फातिमा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा, जिंदगी नहीं है सस्ती -मत करो इतनी मस्ती नारा लगाते हुए सरायघाघ के आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सोनूपुरी, पी. पी. यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय, शैलेंद्र कुमार ,प्रवक्ता हिंदी एवं अजीत द्वारा उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। मिशन शक्ति