फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में सीता हरण एवं रावण वध का मंचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने राम, सीता , लक्ष्मण, हनुमान कौशल्या, कौशल्या, सुमित्रा एवं दशरथ का स्वरूप रखकर राम जी द्वारा रावण वध किया। विद्यालय संचालिका स्नेहा यादव ने सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष राम एवं सीता के वनबास की पूरी कहानी बच्चों को सुनाई एंव रावण वध का विश्लेषण किया। इसके उपरांत राम के स्वरूप बालक ने रावण के पुतले पर धनुष से वांण चलाकर रावण का वध किया जिससे तेज लपटों और आतिशबाजी के साथ रावण धू-धू कर जल उठा। सभी छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर इस मंचन का आनंद लिया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा से होती रही है और इस मंचन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने इसे देख भी लिया कि हमें जीवन में हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हो। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …