अमर उजाला के चंद्रभान यादव को मिला लाडली मीडिया अवॉर्ड

‘‘लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाली खबर के लिए सम्मान’’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी में अमर उजाला स्टेट ब्यूरो में कार्यरत मुख्य संवाददाता चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड अमर उजाला में ‘बीमारी पति पत्नी दोनों की, फिर भी सजा भुगतती पत्नी’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिए दिया गया है।
इससे पहले चंद्रभान को रीच मीडिया फाउंडेशन की ओर से फैलोशिप भी मिल चुकी है। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रो. डॉ. देव स्वरूप, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के पॉलिसी व साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास, यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने चंद्रभान को सम्मानित किया।
वक्ताओं ने कहा कि अमर उजाला इस तरह की खबरों को प्रकाशित कर सामाजिक सहभागिता भी निभा रहा है। पापुलेशन फर्स्ट की ओर से लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए लाडली मीडिया अवॉर्ड दिया जाता है। इसके लिए देश भर से 13 भाषाओं के 857 पत्रकारों ने प्रविष्टियां भेजी थी। इनमें से 87 पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणी में चुना गया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *