फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद पर संगठन को दुरुस्त करने हेतु एक फ्रंटल संगठन अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आहूत की। जिसमें सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समस्त संगठन के अध्यक्षों को अपनी – अपनी कमेटी पूर्ण करने की सलाह दी। सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सभी फ्रंटल संगठन अध्यक्ष अपनी कमेटियों में बूथ नंबर और सक्रिय सदस्यता का नंबर भी अंकित करके दें, तभी कार्यकारिणी अप्रूवल की जाएगी।
मीटिंग में के0 के0 यादव,रोमित सक्सेना, देवेंद्र यादव, अरविंद यादव,अरविंद कश्यप, मनोज यादव, अश्वनी यादव, बिल्लू श्रीवास्तव, आलोक पाल, रूक्मंगल सिंह एवं पवन कुमार बाथम रवि यादव आदि मौजूद रहे। आज ही सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने धन्सुआ निवासी हरिओम यादव को जिला सचिव पद पर मनोनीत किया। पार्टी कार्यालय पर उनका माला पहनकर स्वागत किया।
