‘जीतने वालों को मिलना चाहिए टिकट’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी भी छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही है। इसी क्रम में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करके सभी को चौका दिया था। वहीं अब शिवपाल यादव ने भी सभी गिले-शिकवे मिटाकर साफ कर दिया है कि सपा में अब अखिलेश ही नए नेता जी हैं।
एक निजी चैनल से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वह सपा में अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं। उनका नेतृत्व अच्छा है। प्रदेश की जनता सपा को जिताएगी और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि हमने पुरानी बातों को पीछे छोड़ दिया है। अखिलेश को हम अब सलाह देंगे, बाकी फैसला उन्हीं पर रहेगा।
शिवपाल यादव ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत नहीं हुई है। लेकिन हमने कहा है कि जीतने वालों को टिकट मिलना चाहिए। चुनावों के ऐलान के बाद सीटों की संख्या तय होगी। उन्होंने कहा कि 40 साल मैंने सपा के लिए काम किया। नेताजी के बाद मैं अध्यक्ष भी रहा। सपा का हर नेता हमारा है।