बसों के इस्तेमाल पर जताया ऐतराज,सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग,भाजपा सरकार का जाना तय
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। वहीं अब सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चिट्ठी लिखी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह पत्र लिखा है। सपा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर यूपी में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की आज प्रयागराज में संपन्न जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की सैकड़ों बसों और संभागीय परिवहन अधिकारी की मदद से बड़ी संख्या में निजी बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया और यह सरकारी मशीनरी और धन का दुरुपयोग है।
उन्होंने पत्र में कहा प्रधानमंत्री यूपी से भाजपा के सांसद हैं और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में मात्र कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री भाजपा की चुनाव की तैयारी के लिए यूपी में लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं
पटेल ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दे। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी आज मैनपुरी में एक जनसभा में भाजपा पर प्रधानमंत्री की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक मुलाकात इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मुलाकात पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि सपा में स का मतलब संघवाद है। वहीं इस मुलाकात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस का देखने का तरीका अलग है। उन्होंने कहा कि सोफे पर बैठ कर क्या बात हो रही है यह कांग्रेस को कैसे पता? नेताजी ने शायद मोहन भागवत को बता दिया कि अब यूपी से भाजपा सरकार का जाना तय है।