हत्या के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आज हत्या के मामले से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर दी।
एसपी ने बताया कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति पातीराम पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम ढ़िलावल ढ़केलापुर की हत्या के मामले में तीन अभियुक्त तीसराम पुत्र छेदालाल नि0 कटरी धर्मपुर थाना मऊदरवाजा,रमेश पुत्र रामसनेही नि0 ढुईया थाना मऊदरवाजा एंव रामनरेश पुत्र स्व श्रीपाल निवासी कांशीराम कॉलोनी हैवतपुर गढ़िया को मृतक पातीराम द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली घड़ी पट्टेदार गोल केस की एक छड़ी, 2 चप्पल, 1 सफेद $ मोती की माला, एक बाल बाधने का जूड़ा, 1 रुमाल सफेद, 1 कोटी काली, एक धोती 1 कुर्ता कपड़ा आदि अवशेष, थैला जिसमें बैंक पासबुक व आधारकार्ड, आला कत्ल एक ईंट का टुकड़ा खून आलूदा के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्त तीसराम ने पूछने पर बताया कि मैं पातीराम को करीब एक डेढ़ वर्ष से जानता था और मेरा अक्सर उसके साथ उठना बैठना था। हम लोग अक्सर साथ में बैठकर दारू पी लिया करते थे। मैं तथा पातीराम लोगों की जमीन पता कर उनको दिखाकर खरीदने बेचने का काम भी करते थे। पातीराम पिछले करीब 10 वर्षों से यह सब काम छोड़ कर बाबा बनकर रहने लगे थे। साहब मुझे ठीक से दिन तो नहीं याद है कि उसे दिन कौन दिन था और कौन सी तारीख थी, मैंने सुबह करीब 6रू00 बजे के आसपास बाबा को फोन करके अपने समधी रमेश कठेरिया के यहां मिलने को कहा था। मैं पैदल ही घर से निकला था और रास्ते से ही मैंने अपने समधी रमेश को फोन किया था कि क्या बाबा घर पर पहुंच गये है तो उन्होंने बताया था कि हां बाबा घर पर आ गए हैं तुम आ जाओ। फिर में अपने समधी के घर मो० दुईया आ गया। मेरे समधी को रूपयों की कुछ आवश्यकता थी तो मैंने कहा था कि आज इंतजाम हो जाएगा फिर बाबा ने कहा चलो नवाबगंज में किसी से मिलकर आना है तथा किसी से पैसे लेने हैं तो में उनके साथ चल दिया। मैं व बाबा जसमई दरवाजा से टेंपो से नवाबगंज पहुंचे वहां हम लोग करीब एक-दो घंटे रुके फिर कोई व्यक्ति आया उसने बाबा को एक बैली दी मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि इसमें पैसे हैं तब में व बाचा टेंपो से फिर बैठकर चुंगी पर आ गए। मेरी समधी से बात हुई तो मैने उनको बताया कि मैं चुंगी पर हूं तथा चौन वाला रामनरेश भी यहीं पर है तुम यही आ जाओ में तुम्हें पैसे दे देता हूँ तब मेरे समधी वहीं आ गए समधी ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि आज तुम्हें पैसा मिल जाएंगे फिर हम लोगों ने वही चुंगी के पास दारू पी तथा इसे बीच चुपके से मैं अपने समधी व रामनरेश जो मेरे साथ व बाबा के साथ अक्सर दारू पिया करता था उसको भी मैंने यह बात बता दी की बाबा के पास ऐसे हैं बाबा का काम तमाम कर दें तो पैसे हम लोगों को मिल जाएंगे। फिर हम लोगों ने योजना बनाते हुए जब बाबा काफी नशे में हो गए थे हम लोगों ने भी दारू पी रखी थी बादा से मैंने कहा कि चलो आज अपनी बिटिया के यहां आवाजपुर में रुक जाते हैं तब हम चारों लोग टाउन हो
ख्19रू13, 10/25/2023, च्तंजममा ल्ंकंअरू टिर्री पकड़कर जसमई के रास्ते से पड़ने वाले नखाशा बाजार के पास उतर लिए। बाबा काफी नशे में था, उसने एक बार यह कहा कि गांव पास में ही है हम लोग यहीं से निकल चलते हैं फिर हम तीनों लोग बाबा को पकड़कर रेलवे पटरी पार करके झाड़ियां की तरफ ले आए बस वही मैंने बाबा को धक्का दे दिया फिर वहीं पर मेरे समधी व चौन वाले राम नरेश ने बाबा को पकड़ लिया तथा मैंने बाबा का गला रस्सी से कस दिया लेकिन वह नहीं मरा तो पास में पड़ी ईंट से उसके सिर में मारा। जब बाबा खत्म हो गया तो हमने उसकी सदरी की जेब में रखी पत्नी निकाल ली। उसको खोल कर देखा तो उसमें कुल 70000 रुपए निकले। मैंने पैसे अपने पास रख लिए तथा ₹500 अपने समधी को दिए तथा ₹200 चौन वाले रामनरेश को दिए तथा मैने कहा कि बाद में हम लोग बाट लेंगे। जितना सच था मैंने आपको बता दिया है में डर गया था मुझे लगा था कि अगर मैंने यह बात किसी को बताई तो बाबा के परिवारीजन मुझे व मेरे परिवारीजनों को नुकसान पहुंचा सकते है क्योंकि में गांव में अकेला कठेरिया हूँ तथा बाबा के बिरादरी के ही लोग ज्यादातर मेरे गांव में व मेरे क्षेत्र में निवास करते हैं जो कुछ भी हुआ था मैंने आपको सच-सच बता दिया है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *