‘‘दाम नियंत्रित न होने तक 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा प्याज’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यदि आप महंगे प्याज से परेशान हैं तो आपको राहत देने वाली खबर है। शहर में सस्ते सरकारी प्याज का वितरण शुरू कर दिया गया है। दाम नियंत्रित न होने तक प्रतिदिन 25 रुपये प्रति किलो की दर से शहर में पांच स्थानों पर प्याज वितरण किया जाएगा। प्रत्येक स्थान पर लगभग सात से दस क्विंटल प्याज बेचा जाएगा। प्याज के दाम इस समय उपभोक्ताओं की आंखों में कुछ ज्यादा ही आंसू निकाल रहे हैं।
लगभग 80 रुपये प्रति किलो तक प्याज के दाम जा पहुंचे हैं। इसके कई कारण बताए जा रहे हैं। कम उत्पादन, कम आवक आदि इसका बड़ा कारण है। हालांकि, जमाखोरी और कालाबाजारी भी प्याज के दामों को आसमान तक पहुंचाने में अहम हैं।
अब उपभोक्ता मंत्रालय ने इस स्थिति से निपटने के लिए कमर कसी है। इससे जुड़े राष्ट्रीय सहयोग उपभोक्ता महासंघ ( एनसीसीएफ) ने सस्ती दर पर प्याज बेचना शुरू किया है। बुधवार को एनसीसीएफ की गाड़ियों पर जमकर भीड़ उमड़ी। वह भी उस सूरत में जबकि सस्ती दर पर प्याज बेचने की कोई सूचना जारी नहीं की गई थी। महासंघ के निदेशक एके सिंह कहते हैं कि सरकार दामों को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास सरकार कर रही है। दाम नियंत्रित होने तक महासंघ सस्ते रेट पर ब्याज बेचेगा।
आज इन पांच जगहों पर बंटेगा प्याज
केंद्रीय भवन अलीगंज, जवाहर भवन, सरोजनीनगर ईएसआईसी हॉस्पिटल, विकासनगर सेक्टर-5 में पोस्ट ऑफिस के पास, एनसीसीएफ के बी 79 महानगर कार्यालय के सामने।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …