सपा को बडा झटका : पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने दिया इस्तीफा,पार्टी में अर्तकलह को बताया जिम्मेदार

‘‘कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज’’

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में से रहे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा देते समय पार्टी के भीतर की अंतर कलह की बात कही है। उनका कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग अंदर खाने इस बात को कबूल कर रहे हैं कि रवि प्रकाश वर्मा के उनके साथ आने से एक बड़े कुर्मी वोट बैंक को साधने में वो कामयाब हो सकेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले लखीमपुर खीरी के एक बड़े नेता और कुर्मी वोट बैंक में पकड़ रखने वाले रवि प्रकाश वर्मा के सपा छोड़ने पर समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस का दामन 6 तारीख को थाम सकते हैं। राजनैतिक पंडितों की मानें तो इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कुर्मी वोट बैंक को साधने की एक बड़ी रणनीति के तहत इसको देखा जा रहा है।
रवि प्रकाश वर्मा की पहचान कुर्मी के दिग्गज नेताओं में होती थी। उनके समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ने के साथ कांग्रेस में आने पर कांग्रेस को खीरी के साथ-साथ आसपास की कई लोकसभा सीटों पर असर पड़ेगा। लखीमपुर के साथ साथ साथ धरोहरा, हरदोई, शाहजंहापुर जैसे सीटें ऐसी हैं जहां लोकसभा में कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में हैं। सिर्फ खीरी लोकसभा की बात की जाए तो वहां करीब पिछड़े की 35 फीसदी आबादी में कुर्मी की संख्या सर्वाधिक है। रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं, उनके पिता बाल गोविंद वर्मा लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र से 1962 से 1971 और फिर 1980 में सांसद चुने गए थे। कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो जाने पर उपचुनाव हुआ, जिसमें रवि प्रकाश की माता उषा वर्मा सांसद चुनी गई थी। इसके बाद वह 1984 से 1989 तक संसद रहीं। रवि प्रकाश 1998 से 2009 तक सपा के सांसद रहे, इसके बाद में 2014 से 2020 तक वे राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *