‘‘कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया ‘इंडिया’ गठबंधन फिलहाल शांत दिख रहा है। इस गठबंधन के सभी दलों के नेता भी गठबंधन की अगली रणनीति को लेकर अभी चुप हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़कर पीडीए का राग अलाप रहे हैं। हर बैठक और जनसभा में अखिलेश यादव ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं पीडीए की चर्चा करते हैं।
एक बार फिर से अखिलेश यादव ने पीडीए को लेकर बयान दिया है। एमपी के छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए को कोई हराएगा तो पीडीए की ताकत है जो हराएगी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि जब कभी भी हम सरकार में आएंगे या हमारे सहयोग से सरकार बनेगी तो सबसे पहले जातियों की गिनती कराएंगे।
वहीं अखिलेश यादव फिर से कांग्रेस को लेकर तल्ख नजर आए। इस जनसभा में सपा मुखिया ने कहा कि मुझे याद है उस समय मुख्यमंत्री जो बने थे कांग्रेस के उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी अगर समर्थन कर दे तो दूसरे दलों से भी समर्थन मिल जाएगा। सबसे पहले सपा ने अपने इकलौते विधायक का समर्थन दिया और फिर दूसरे दल का समर्थन मिला और उसके बाद गवर्नर ने बुलाकर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया।
इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा बदलाव के लिए और एक नए रास्ते के लिए मैं आपसे अपील करने आया हूं। अगर गहराई से देखोगे आप तो कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है, उनके सिद्धांतों में कोई फर्क नहीं। बड़े संघर्ष और समाजवादियों की लड़ाई के बाद जाकर मंडल कमीशन लागू हुआ था। बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …